टांडा ग्रामीण बिजलीघर का कंट्रोल रूम आज होगा शिफ्ट, आपूर्ति रहेगी बाधित
33केवी ग्रामीण बिजली उपकेंद्र टांडा के कंट्रोल रूम को शिफ्ट करने के कारण 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सरकथल, चकदुली, शहपुरा, और अन्य फीडरों की बिजली 10 घंटे तक बंद...
33केवी ग्रामीण बिजली उपकेंद्र टांडा के कंट्रोल रूम को शिफ्ट किये जाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण ग्रामीण बिजलीघर से होने बाली बिजलीं आपूर्ति सरकथल फीडर सहित अन्य फीडरों की बिजलीं चौदह नवंबर को सुवहः आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। गुरुवार को तैतीस केवी के ग्रामीण बिजलींघर पर कंट्रोल रूम को शिफ्ट किये जाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण ग्रामीण उपकेंद्र से पोषित गांव सरकथल फीडर, चकदुली फीडर, शहपुरा, सिकन्द्राबाद पी टी डब्लू, भगतपुर पी टी डब्लू मोहम्मद ताहिर एग्रो एवं बाधा राइस मिल की बिजलीं आपूर्ति सुवहः आठ बजे से लेकर शाम छह तक बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।