Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPower Cut in Village Due to 38 Lakh Electricity Bill Arrears

38 लाख बकाया जमा नहीं होने पर पूरे गांव की बिजली काटी

Rampur News - बिजली विभाग ने गांव के 40 कनेक्शन पर 38 लाख रुपये के बकाया के कारण पूरे गांव की बिजली काट दी। इससे गांव में अंधेरा छा गया है और ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 8 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

बिजली बिल बकाया जमा नहीं होने पर विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है। गांव के 40 कनेक्शन पर करीब 38 लाख का बकाया है। बिजली सप्लाई बंद होने से पूरा गांव में अंधेरा छाया है। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी ग्रामीणों को दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। मामला मिलकखानम बिजली घर से जुड़े सैदनगर कॉलोनी का है। गांव के अंदर मौजूदा समय में बिजली के 40 कनेक्शन है। सभी कनेक्शन पर बिजली विभाग का करीब 38 लाख रुपये बकाया चल रहा है। बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया और बकाएदारों से घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने को कहा। दोपहर बाद तक कोई भी ग्रामीण बिल जमा करने नहीं आया तो विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात की। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद बिजली कर्मचारियों ने पूरे गांव की सप्लाई काट दी। गांव की सप्लाई काटे जाने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने सप्लाई चालू करने की गुहार बिजली कर्मचारियों से लगाई। लेकिन विभाग की टीम ने बिल जमा होने से पहले सप्लाई जोड़ने से साफ इनकार कर दिया। गांव की बिजली बंद होने से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। ग्रामीणों को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव का सहारा लेना पड़ रहा है। अवर अभियंता राजवीर सिंह में बताया कि पूरे गांव पर करीब 38 लाख का बकाया है। बकाया अधिक होने के कारण गांव की सप्लाई बंद कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें