Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Unveils Names of Five Accused in Attack on Officials During Illegal Mining Operation

एआरटीओ और खनन निरीक्षक पर हमले में चार आरोपी गिरफ्तार

Rampur News - पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान के दौरान एआरटीओ और खनन निरीक्षक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पांच आरोपियों का नाम उजागर किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
एआरटीओ और खनन निरीक्षक पर हमले में चार आरोपी गिरफ्तार

अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान पर निकले एआरटीओ और खनन निरीक्षक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों का नाम उजागर किया है। जिनमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है। मामले में पांच वाहन स्वामियों व पांच अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार की देर रात एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव और खनन निरीक्षक अजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पांच आरोपियों का नाम उजागर किया है। जिनमें से चार आरोपी उत्तराखंड के बाजपुर के गांव कनौरा निवासी अमर सिंह, शिवकुमार उर्फ शिवा, टांडा के गांव सोनकपुर निवासी जलीस व भोट थाना क्षेत्र निवासी नईम को मानपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है जबकि मुरादाबाद निवासी मसरूर अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने अधिकारियों की रेकी करने वाली हमलावरों की एक कार और एक बुलेरो को कब्जे में लिया है। पुलिस अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बुधवार देर रात एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव और खनन निरीक्षक अजय कुमार टीम के साथ अभियान पर निकले थे। टीम को काशीपुर हाईवे के निकट ढिल्लन ढाबे पर अवैध रूप से रेत भरे दस ओवरलोड वाहन दिखाई दिए। टीम ने वाहनों को सीज करना शुरू किया तो अधिकारियों से अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट के बाद एक ने एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव को जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दौरान एआरटीओ चोटिल हो गए थे। गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज  किया  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें