चोरी की बाइक समेत चोर पकड़ा, भेजा जेल
Rampur News - स्वार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर चोरी की बाइक बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी रणधीर की बाइक चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा। आरोपी का नाम इकराम है और...
स्वार। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर चोरी की एक बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। कोतवाली के गांव धनौरा निवासी रणधीर पुत्र पन्नालाल बाइक से नगर में खरीदारी करने आया था। जहां उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक व चोर की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर ने कोतवाल संदीप त्यागी को सूचना दी कि एक अभियुक्त बाइक के साथ गांव अलीनगर जागीर के मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस को देख आरोपी बाइक को लेकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और चोरी बाइक बरामद कर कोतवाली ले आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंहनगर के थाना काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां काशीपुर बांस पडान निवासी इकराम बताया। पुलिस ने आरोपी को जेल जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।