पोलिंग पार्टियों को बूथों तक लेकर पहुंची पुलिस
पंचायत चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को होगा, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस पोलिंग पार्टियों...
पंचायत चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को होगा, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस पोलिंग पार्टियों को अपने साथ लेकर बूथों तक पहुंची और मतदान के बाद अपनी सुरक्षा में ही लेकर आएगी।
जनपद में पंचायत चुनाव पहले चरण में कराया जा रहा है। अब इंतजार की खड़ी खत्म हो गई है। गुरुवार 15 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। मतदान को शांति पूर्वक कराने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है। चमरौवा ब्लाक की पोलिंग पार्टी रामपुर मंडी से और स्वार की सेंट फ्रांसिस स्कूल से रवाना की गईं। जबकि अन्य ब्लाकों की पोलिंग पार्टियां मंडी समितियों से भेजी गई हैं। जिनके साथ भारी पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस की सुरक्षा में मतपत्रों के साथ पोलिंग पार्टियां भेजी गईं। पुलिस ही मतदान के बाद अपनी सुरक्षा में उन्हें लेकर वापस आएगी। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।