Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Investigation in Yashpal Murder Case Multiple Arrests and Surveillance Clues

यशपाल हत्याकांड: कई पहलुओं पर छानबीन कर रही पुलिस, कई को उठाया

Rampur News - यशपाल हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को उठाकर पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि नामजद आरोपियों के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं। मृतक के भाई ने एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 Feb 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
यशपाल हत्याकांड: कई पहलुओं पर छानबीन कर रही पुलिस, कई को उठाया

यशपाल हत्याकांड में पुलिस कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस को शक है कि नामजद आरोपियों के अलावा कोई अन्य इस वारदात में शामिल न हो। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को उठाकर पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। आज शनिवार को पुलिस खुलासा कर सकती है। पुलिस चौथे नामजद आरोपी की तलाश में भी जुटी रही। बुधवार की रात गांव रवानी पट्टी ऊदा निवासी दलित युवक यशपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह ढकिया-नसरतनगर गांव के संपर्क मार्ग पर पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। इस मामले में मृतक के भाई कुमरपाल ने ढकिया गांव के एक परिवार पर उनकी बेटी से प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने गिरफ्तारी होने से पहले शव उठने देने से इनकार कर दिया था। हंगामे के बीच पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने रात में हिरासत में लिया। हालांकि चौथा आरोपी भी भी फरार है। लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कई फोन नंबर सर्विलांस में लगाए गए:

शाहबाद। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथ ही शक के संदेह में आए कई लोगों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। इससे पुलिस को क्लू मिला है। उस क्लू के आधार पर पुलिस ने बदायूं जिला अंतर्गत बॉर्डर के गांव से कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस खुलासे के काफी करीब पहुंच गई।

गांव में गम का माहौल, गली-मोहल्ले पड़े सूने:

शाहबाद। दलित युवक की हत्या के अगले दिन शुक्रवार को भी गांव में गम का माहौल रहा। गली-मोहल्ले सूने रहे। मृतक के घर पर लोगों का जमावाड़ा रहा। हर किसी की जुबान पर वारदात की चर्चा थी। गांव में ही मृतक यशपाल की बेल्डिंग की दुकान है। उस पर ताले पड़े रहे। सीओ हर्षिता सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें