Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Inspector Reinstated After Being Cleared of Misconduct During Kumbh Mela Duty

कुंभ घटना में निर्दोष पाए गए उपनिरीक्षक, एसपी ने किया बहाल

Rampur News - महाकुंभ प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने उन्हें बहाल कर दिया। अधिवक्ता ने कहा कि उप निरीक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ घटना में निर्दोष पाए गए उपनिरीक्षक, एसपी ने किया बहाल

महाकुंभ प्रयागराज में मेला ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित उप निरीक्षक को दोषी न पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बहाल कर दिया है। प्रयागराज में महाकुंभ जनपद से काफी संख्या में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर गए है। केमरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह भी प्रयागराज में ड्यूटी में तैनात है। 13 फरवरी को एसपी विद्या सागर मिश्र को पुलिस उपायुक्त गंगानगर का एक पत्र मिला था। जिसमें कहा था कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर हबूसा रोड पर अस्थायी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा डायवर्जन कराया जा रहा था। इस दौरान कुछ अधिवक्ता और श्रद्धालु वाराणसी की तरफ से शहर की तरफ जा रहे थे। जिनको अत्यधिक भीड़ होने के कारण रोक दिया गया था। आरोप था कि उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा अधिवक्ता और उनके साथियों के साथ शालीनता का परिचय न देते हुए दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद 14 फरवरी को उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया। जिसके बाद उपनिरीक्षक ने अधिवक्ता के शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसके बाद एसपी ने खुद अधिवक्ता से फोन पर बात कर जानकारी ली। इस दौरान अधिवक्ता ने उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा उनके व उनके किसी साथी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार और अभद्रता नहीं करने की बात कहीं। मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह को बहाल कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें