कुंदरकी उपचुनाव के लिए रवाना हुए 485 पुलिस कर्मी
रामपुर जनपद से विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी के लिए 11 बसों में 20 उपनिरीक्षक, 315 सिपाही और 150 महिला सिपाही भेजे।...
विधानसभा उपनिर्वाचन को लेकर रामपुर जनपद से पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने सभी को ब्रीफ किया और बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुंदरकी जनपद मुरादाबाद में विधानसभा का उपचुनाव होना है। मदतान में सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी के लिए रामपुर से भी पुलिस फोर्स को भेजा गया है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने पुलिस पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके बाद सभी को बसों से रवाना किया गया। रामपुर जनपद से 11 बसों से बीस उपनिरीक्षक,315 सिपाही और 150 महिला सिपाही ड्यूटी में गए है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी लाइन के एन आनंद और प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।