Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against In-Laws for Harassment Leading to Woman s Suicide in Bareilly

आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Rampur News - बरेली में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता, मनप्रीत कौर, ने 18 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। उसके पिता, बलदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली जनपद के एयरफोर्स गेट नैनीताल रोड इज्जतनगर बरेली निवासी बलदेव सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने आरोप लगाया कि दामाद हरमीत सिंह एवं अन्य ससुराल वाले पुत्री मनप्रीत कौर को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे तंग आकर पुत्री बीती 18 अप्रैल की रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि हरमीत सिंह, बलजिंदर कौर उर्फ रानी, हरजिंदर सिंह निवासी मोहल्ला आनंदनगर एवं एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें