Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice-excise team recovered English liquor one arrested

पुलिस-आबकारी टीम ने बरामद की इंग्लिश शराब, एक गिरफ्तार

Rampur News - पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उसने उत्तराखंड से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की तीन पेटियां समेत पांच पेटी शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 24 Feb 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

स्वार। हिन्दुस्तान संवाद

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उसने उत्तराखंड से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की तीन पेटियां समेत पांच पेटी शराब बरामद की है। हालांकि तस्कर फरार हो गए लेकिन कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

आज मंगलवार को कोतवाल रूम सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड से एक कार स्वार क्षेत्र में अंग्रेजी की शराब लाद कर रवाना हुई है। इस सूचना पर अमल करते हुए तत्काल ही आबाकरी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल को बुला लिया गया। इस तरह संयुक्त टीम बनाकर उत्तराखंड से जुड़े विभीन रूटों पर वाहन चेकिंग शुरु कर दी गई। इस दौरान उत्तराखंड के बाजपुर दोराहा सीमा पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। उसमें सवार कुछ लोग मौका पाकर फरार हो गए। घेराबंदी कर कार रोक ली गई। तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की तीन पेटी और गुलाब मार्का की दो पेटी बरामद किन जिनमें सभी बोतलें क्वार्टर की पाई गईं। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें