Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Dispose of 16 History Sheets After Criminals Deaths in Rampur

16 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बंद की, एक की खोली

Rampur News - रामपुर पुलिस ने 16 हिस्ट्रीशीटरों की मौत के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट को नष्ट कर दिया। साथ ही, एक बदमाश फईम खां की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अन्य कई बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी बंद की गई है। यह कदम पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने 16 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो जाने के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट नष्ट कर दी। इसके साथ ही एक बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस ने नालापार निवासी फईम पुत्र हफीज खां की अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने पर हिस्ट्रीशीट खोली है। जबकि,साबिर हुसैन निवासी मो. गली फिरंगन,मोती पुत्र बद्री कुर्मी निवासी चाह सोतियान,नन्हे पुत्र साहब जान निवासी मो. घेर चन्दन खां,घसीटा पुत्र अलीजान निवासी मो. राजद्वारा, अहसान अली उर्फ शहजादे मियां पुत्र नादर अली निवासी मो. खुर्मे वाली ज्यारत,माजिद पुत्र आसिफ खां निवासी मो. कटकुईया,मोहम्मद हुसैन उर्फ सरदार हुसैन निवासी मो. राजद्वारा,महबूब उर्फ बब्बन पुत्र छोटे निवासी मो. राजद्वारा,बब्बू पुत्र अमीर दूला निवासी मो. भैंसखाना सरायगेट,अजीज उल्ला खां पुत्र सुफर उल्ला खां निवासी बजरिया झब्बू खां,मदन पुत्र छुट्टन निवासी मो. जोगीराम की बगिया,हबीब उल्ला उर्फ हबीब उल रहमान पुत्र अहमद नवी निवासी मो. मस्जिद जसौंदी,मन्ने खां पुत्र छुमी खां निवासी मो. जोगीराम की बगिया,हिफाजत हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन निवासी मो. जोगीराम की बगिया,जहूर पुत्र हसमत निवासी मो. राजद्वारा और बाबूराम पुत्र छोटेलाल उर्फ घासीराम निवासी मो. कुतुब मियां का फाटक की हिस्ट्रीशीट बंद की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें