पुलिस ने लकड़ी के खोरे से लदीं कई ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ीं
Rampur News - स्वार की ओर से बाजपुर दिशा की ओर जा रहीं लकड़ी के खोरे से लदीं तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को पकड़ कर पुलिस ने मानपुर-उत्तरी में बिजलीघर के नजदीक खड़ा कराया...
स्वार की ओर से बाजपुर दिशा की ओर जा रहीं लकड़ी के खोरे से लदीं तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को पकड़ कर पुलिस ने मानपुर-उत्तरी में बिजलीघर के नजदीक खड़ा कराया है। बताया गया है कि तीनों ट्रेक्टर-ट्रालियों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से ट्रेक्टर-ट्राली चालकों एवं उनके स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना काल चल रहा है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह मुस्तैद होकर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। अत्यंत आवश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलने पर मुंह से मास्क जरुर लगाएं एवं दो गज की दूरी बनाकर रखें। चेकिंग अभियान में पुलिस ने लकड़ी के खोरे से लदीं ट्रेक्टर-ट्राली चालकों से संबंधित कागजात दिखाने को कहा लेकिन वे कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। यहां बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस ने लकड़ी के खोरे से लदीं तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को पकड़ा था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।