Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice caught cattle during checking

केमरी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़े प्रतिबंधित पशु

Rampur News - बुधवार की शाम थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान पीकअप से गोकशी के लिए लेकर जा रहे से चार प्रतिबंधित पशु को पकड़ लिया| चैकिंग के दौरान जब पुलिस कर्मियों ने पीकअप चालक को हाथ देकर रोकना चाहा तो वे...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरWed, 11 April 2018 10:49 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार की शाम थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान पीकअप से गोकशी के लिए लेकर जा रहे से चार प्रतिबंधित पशु को पकड़ लिया| चैकिंग के दौरान जब पुलिस कर्मियों ने पीकअप चालक को हाथ देकर रोकना चाहा तो वे फर्राटा भरते हुए फरार हो गया| जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर वाहन को पकड़ लिया|

बुधवार की शाम केमरी थाना पुलिस सिमरा मोड़ के निकट चैकिंग अभियान के चलाकर वाहनों की तलाशी लेकर कागजों की जाँच पड़ताल कर रही थी| इसी दौरान सामने से आ रही तिरपाल से ढंकी एक पीकअप को जब पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर रोकने की कोशिश की तो चालक फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गया| इसपर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी वाहन दौड़कर उसका पीछा करते हुए कुछ दूरी पर जाकर पीकअप को रोक लिया तथा चालक को पकड़ने का प्रयास करने लगे| जिसपर चालक पीकअप से कूदकर मौके से फरार हो गया तथा जब पुलिसकर्मियों ने तिरपाल खोलकर वाहन के अंदर देखा तो उसमे चार प्रतिबंधित पशु एक दुसरे के उपर घायल अवस्था में भरे मिले| जिसपर पुलिसकर्मी पीकअप को अपने साथ थाने ले आए तथा सभी पशुओं को वाहन से उतरवाकर उन्हें गौशाला भिजवा दिया|

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें