तीन लाख बाहर हजार रूपये में नीलाम हुए बारह वाहन
Rampur News - पुलिस द्वारा चलाए जा रहे माल मुकदमाती वाहनों के निष्तारण अभियान के तहत भोट थाना प्रांगण में नीलामी का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 12 वाहनों का मूल्यांकन 3,04,700 रुपये किया गया। रशीद...
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे माल मुकदमाती वाहनों के निष्तारण अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बिलासपुर व राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में भोट थाना प्राथाना प्रांगण में नीलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर एआरटीओ द्वारा एक महिन्द्रा जीप,एक स्कार्पियों, एक छोटा हाथी, एक स्टीम कार , दो सेन्ट्रो कार,एक पीकप, एक डीसीएम, तीन मोटरसाइकिलों समेत एक दर्जन वाहनों का मूल्याकंन तीन लाख चार हजार सात सौ रूपये किया गया था।थाना प्रांगण में आयोजित नीलामी में करीब एक दर्जन कबाड़ ठेकेदार शामिल हुए ।जिसमें रामपुर के मौलवी साहब की मजार निवासी कबाड़ ठेकेदार रशीद खां द्वारा सर्वाधिक तीन लाख बारह हजार रूपये की बोली लगायी गयी।सर्वाधिक बोली लगाने वाले ठेकेदार द्वारा पूरी रकम जमा करने पर वाहनों को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।