Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Arrest Three Mining Mafia Fielders Seize Vehicle and Bike

चौकी पुलिस ने खनन माफियाओं के तीन सहयोगी पकड़े, दो वाहन सीज

Rampur News - चौकी पुलिस ने खनन माफियाओं के तीन फिल्डरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बाइक और एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने इन युवकों को रात के समय संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका था। गिरफ्तार किए गए फिल्डरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
चौकी पुलिस ने खनन माफियाओं के तीन सहयोगी पकड़े, दो वाहन सीज

चौकी पुलिस ने अधिकारियों की निगरानी करने वाले खनन माफियाओं के तीन फिल्डरों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने फिल्डरों की एक बाइक और एक कार भी सीज की है। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। चौकी पुलिस अब अधिकारियों की निगरानी करने वाले खनन धंधेबाजों के फिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लामबंद हो गई है। बीती रात चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार और कार में सवार कुछ युवक जिप्सी का पीछा करते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम कहीं रुकती वैसे ही बाइक और कार भी थोड़ी दूर के फांसले पर रुक जाते थे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार और कार सवार तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक देर रात सड़क पर घूमने का कारण नहीं बता सके। चौकी पुलिस समझ गई कि तीनों युवक खनन माफियाओं के फिल्डर हैं जोकि अधिकारियों की निगरानी कर खनन धंधेबाजों को अधिकारियों की लोकेशन देते हैं। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने हिरासत में लिए गए खनन फिल्डरों के नाम घोसीपुरा निवासी अजीम पुत्र तसलीम, सुल्तानपुर पट्टी निवासी मारुफ पुत्र याकूब और फैजान पुत्र अहसान अली हैं। चौकी पुलिस ने तीनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर मजिस्ट्रेट से समक्ष पेश किया है। जहां से मजिस्ट्रेट ने तीनों युवकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें