Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Arrest Suspect with 20 Kg Cannabis and Unnumbered Bullet Bike

बीस किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, चालान

Rampur News - पुलिस ने बीस किलों गांजा और बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल के साथ अरमान सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान गांव गंजोबाली के पास की गई। आरोपी के पास दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 10 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने बीस किलों तीन सौ ग्राम गांजा और बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस ने गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान नगर के निकटवर्ती गांव बादली तिराहें को जाने बाले रास्ते पर गांव गंजोबाली की तरफ जाने बाले तिराहें के पास से जनपद गाजीपुर थाना मर्दा के गांव महगवां निवासी अरमान सिंह, हाल पता निवासी मोहल्ला नज्जुपुरा टांडा को सिल्वर रंग की बुलेट के साथ पकड़ लिया है। बाइक पर दो प्लास्टिक के सफेद और हरे बैग रखे रखें थे। बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था। कोई भी नम्बर गाड़ी पर नहीं लिखा हुआ था। उसे संदिग्ध दिखाई दिए जाने पर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान सिंह बताया। दोनों कट्टो में उसने बीस किलो गांजा मिला। पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें