बीस किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, चालान
Rampur News - पुलिस ने बीस किलों गांजा और बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल के साथ अरमान सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान गांव गंजोबाली के पास की गई। आरोपी के पास दो...
पुलिस ने बीस किलों तीन सौ ग्राम गांजा और बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस ने गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान नगर के निकटवर्ती गांव बादली तिराहें को जाने बाले रास्ते पर गांव गंजोबाली की तरफ जाने बाले तिराहें के पास से जनपद गाजीपुर थाना मर्दा के गांव महगवां निवासी अरमान सिंह, हाल पता निवासी मोहल्ला नज्जुपुरा टांडा को सिल्वर रंग की बुलेट के साथ पकड़ लिया है। बाइक पर दो प्लास्टिक के सफेद और हरे बैग रखे रखें थे। बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था। कोई भी नम्बर गाड़ी पर नहीं लिखा हुआ था। उसे संदिग्ध दिखाई दिए जाने पर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान सिंह बताया। दोनों कट्टो में उसने बीस किलो गांजा मिला। पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।