छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने में 16 पर केस, आठ गिरफ्तार
Rampur News - टांडा थाना क्षेत्र में कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। घटना के दौरान साथी छात्र ने विरोध किया, जिससे आरोपियों ने उसकी पिटाई की। पुलिस ने निजाम...
टांडा थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस रोककर कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए बचाव के लिए आए साथी छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत 16 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। टांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली नर्सिंग में पढ़ने वालीं छात्राएं प्राइवेट बस से मंगलवार शाम को कॉलेज की छुट्टी के बाद उत्तराखंड के खोखरा ताल मंदिर रोड स्थित कॉलेज से पढ़कर आ रही थी। इस दौरान दढ़ियाल निवासी निजाम ने अपने साथियों के साथ बस को रास्ते में रोक लिया था और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा था। इस बीच छात्राओं के साथ मौजूद एक साथी छात्र ने इसका विरोध किया था तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। चौकी पहुंचने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी निजाम और 16 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं, बुधवार की शाम पुलिस ने शकील, शाहिद अली, रईस, अयान, इमरान, आसिफ, निजाम और आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। दढि़याल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।