डायल-112 पर महीनेभर में 152 कॉल कर छकाया, बैठी जांच
Rampur News - एक माह में एक ही नंबर से डायल 112 पर 152 बार कॉल की गई, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। आरोपी सफाई कर्मी है और झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को गुमराह करता है। जांच शुरू की गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस...
डायल 112 पर एक माह के अंदर एक ही नंबर से 152 बार कॉल पहुंची तो पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर पता चला आरोपी सफाई कर्मी के पद पर तैनात है और पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करता रहता है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकार शाहाबाद ने शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के सीगन खेड़ा गांव का है। नवंबर माह में एक ही नंबर से पुलिस डायल 112 पर 152 बार कॉल की गई। हर बार पुलिस को आरोपी ने झूठी सूचनाओं देकर गुमराह किया। कई बार तो आरोपी ने पुलिस को अपनी नाराज पत्नी को बुलाने के लिए भी डायल 112 पर कॉल की। जबकि इसके अलावा अपने भाइयों के खिलाफ भी झूठी सूचना देकर आरोपी पुलिस को छकाता रहता है। महीना बीतने के बाद पुलिस को एक ही नंबर से 152 बार कॉल करने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। पहले तो पूरे मामले की विभागीय स्तर से जांच कराई गई। बताते हैं आरोपी ने इस दौरान कई बार स्थानीय पुलिस के नंबर पर भी झूठी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर से फरार मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया आरोपी रामपुर में सफाई कर्मी के कार्य पर तैनात है और आए दिन शराब के नशे में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करता रहता है। पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्र अधिकारी शाहाबाद ने शुरू कर दी है। उधर आरोपी को जांच की भनक लगी तो वह घर से फरार हो गया। थाना पुलिस भी आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।