संवेदनशील घोषित 13 गांवों में पुलिस-प्रशासन का मार्च
Rampur News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को अफसरों ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फोर्स ने संवेदनशील घोषित...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को अफसरों ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फोर्स ने संवेदनशील घोषित गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान शरारती तत्वों को हिदात जारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान जिसने शरारत की, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को एसडीएम राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाल शिवचरन सिंह ने फोर्स के साथ जयतौली, किशनपुर, खरसौल, ललवारा, सैफनी, मझरा लोधों वाला समेत तेरह संवेदनशील गांवों का दौरा किया। एसडीएम ने कहा कि शांति व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। जो इसे नुकसान पहुंचाएगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।