फार्मर रजिस्ट्री में रामपुर अव्वल, संभल फिसड्डी
Rampur News - रामपुर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में सबसे आगे है, जिसमें 54.59 प्रतिशत किसानों ने रजिस्ट्री पूरी की है। अन्य जिलों की स्थिति खराब है, जैसे संभल 55वें स्थान पर है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का...
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के मामले में रामपुर बेहतर प्रदर्शन करते हुए अभी टॉप पर बना हुआ है। जबकि मंडल के अन्य जिलों की हालत खस्ता है। अमरोहा छठे और मुरादाबाद 11वीं रैंक पर है। बिजनौर जिला 24वें स्थान पर है। सबसे खराब स्थिति के साथ संभल 55वें पायदान पर है। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ देने के लिए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के हर जिले में कृषि विभाग के अधिकारी कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा कर रहे हैं। 54.59 फीसदी किसानों ने रामपुर में फार्मर रजिस्ट्री करा ली है। रामपुर में 235791 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा होना है। इनमें से अभी तक 128707 किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री को पूरा करा चुके हैं। इसीलिए रामपुर प्रदेश की रैंकिंग में नंबर वन है। संभल में अभी तक 48093 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा कराया है।
जिला कुल किसान अब तक फार्मर रजिस्ट्री
रामपुर 235791 128707
अमरोहा 194727 65491
मुरादाबाद 248233 77935
बिजनौर 311028 83693
संभल 268347 48093
बयान---
फार्मर रजिस्ट्री का काम शीघ्रता के साथ सही ढंग में पूरा कराया जा रहा है। जिससे किसानों को पीएम सम्मान निधि पाने में दिक्कत न हो। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने में असुविधा हो तो वे कृषि कार्यालय में आकर संपर्क कर लें। उनका काम कराया जाएगा।
-शैलेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक
आवश्यक दस्तावेज
फार्मर रजिस्ट्री के लिए नवीन खतौनी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से मोबाइल लिंक और मोबाइल साथ होना जरूरी है। इसको लेकर किसान विभाग के कैम्प या फिर जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री पूरी कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।