Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPlotting was being done on the land of the pond in Sapphany many will crop

सैफनी में तालाब की भूमि पर हो रही थी प्लॉटिंग, कई फसेंगे

Rampur News - फोटो-शाहबाद02- सैफनी में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर जांच को पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 Oct 2020 11:41 PM
share Share
Follow Us on

सैफनी में तालाब की भूमि पर प्लॉटिंग की सूचना पर एसडीएम ने टीम के साथ छापा मार दिया। आसपास में निजी भूमि वाला प्लॉटिंग कर बेच रहा था। अफसर ने सख्ती कर प्लॉटिंग रुकवा दी। साथ ही कानूनगो को बैनामे इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। अपनी भूमि से अधिक बैनामे पर क्रेता-विक्रेता फंसेंगे, उन पर पर मुकदमा दर्ज होगा।

एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी सैफनी में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि वहां एक व्यक्ति की निजी भूमि भी है। उसकी आड़ में उसने तालाब की भूमि पर भी कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। निर्माण रुकवा दिया गया। वहीं कानूनगो को वहां के सभी बैनामे इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे पता चले कि कहीं तालाब की भूमि को बेचा तो नहीं गया। ऐसा किया गया है तो क्रेता और विक्रेताओं पर एफआईआर कराएंगे। बताया कि तीन प्रकरण बैनामा से संबंधित थे। उसमें कम स्टाम्प था, उसमें भी आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें