पिकअप ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, एक घायल
Rampur News - तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे बैलगाड़ी पलट गई और बैल तथा किसान घायल हो गए। किसान गुड्डू गन्ना लेकर त्रिवेणी चीनी मिल जा रहा था। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और...
तेज रफ्तार पिकअप ने एक बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बैलगाड़ी और पिकअप दोनों ही रोड पर ही पलट गई। वहीं, बैलगाड़ी सवार किसान भी घायल हो गया। टांडा क्षेत्र के गांव धनुपरा निवासी गुड्डू पुत्र जाकिर गुरुवार को अपनी बैलगाड़ी में गन्ना भरकर त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नारायणपुर जा रहा था। जैसे ही वह टांडा बाजपुर रोड सरकथल तिराहा के पास पहुंचा। पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप और बैलगाड़ी दोनों ही रोड पर पलट गई और दोनों बैल और किसान घायल हो गए। पिकअप में मांस भरा होने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर टांडा कोतवाल ओंकार सिंह मौके पर पहुंच गए और मांस से भरी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। थाना टांडा कोतवाल ओंकार सिंह ने बताया हमारे पास बैलगाड़ी वाले की तरफ से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।