पंचायत चुनाव............... 84 स्कूल कालेज में रुकेगी फोर्स,किया अधिग्रहण
Rampur News - पंचायत चुनाव कराने के लिए दूसरों जिलों से फोर्स जिले के 84 स्कूल कालेज में रुकेगी। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए भी स्कूल कालेज के...
पंचायत चुनाव कराने के लिए दूसरों जिलों से फोर्स जिले के 84 स्कूल कालेज में रुकेगी। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए भी स्कूल कालेज के साथ ही मंडी समितियों का अधिग्रहण किया गया है।
15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी 14 अप्रैल को होगी। डीएम रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान स्थलों के लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थित विद्यालयों भवनों का 14 अप्रैल से 15 अप्रैल की की अवधि के लिए राजकीय कार्यहित में अधिग्रहण किया जाता है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, स्ट्रॉग रूम का निर्माण तथा मतगणना की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु मण्डी समिति रामपुर, शाहबाद, बिलासपुर, मिलक तथा सेंट फं्रासिस जूनियर हाईस्कूल, धनौरा-स्वार का 13 अप्रैल से मतगणना समाप्ति तक की अवधि के लिए राजकीय कार्यहित में अधिग्रहण किया गया है। जनपद में व्यवस्थापित पुलिस बल में से गैर जनपद से आने वाले पुलिस बल, पीएसी, होमगार्डस् को ठहराने केलिए जनपद के 84 स्कूल कॉलेज का 12 से 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए भी राजकीय कार्यहित में अधिग्रहण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।