विधवा पेंशन के लाभार्थियों ने बदला ठिकाना
जिले में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं विधवा पेंशन पा रही हैं। सत्यापन के दौरान 311 लाभार्थियों की मौत और 53 का पता बदलने का खुलासा हुआ। उनकी पेंशन रोक दी गई है। नई पेंशन के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आ...
विधवा पेंशन पा रहे 50 से ज्यादा लाभार्थियों ने अपना ठिकाना बदल दिया। जबकि, तीन सौ से ज्यादा लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। इन सभी लाभार्थियों की पेंशन रोक दी गई। जिले में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं विधवा पेंशन पा रही हैं। लाभार्थियों को हर साल सत्यापन कराय जाता है। अबकी बार भी सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान पता चला कि तीन सौ ज्यादा लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। जबकि, 50 से ज्यादा लाभार्थी अपना ठिकाना छोड़कर कहीं चले गए। तलाशने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। कुछ लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। मृतक और ठिकाना बदल चुके लाभार्थियों की पेंशन रोक दी गई। नई पेंशन के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। अब तक दो हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। उनकी भी पात्रता की जांच कराई जा रही है।
फैक्ट फाइल
लाभार्थी- 53655
सत्यापन में मृतक पाए गए -311 लाभार्थी
अपात्र पाए- 53
खाते में पहुंची पहली किश्त- 38886
जिले में फर्जीबाड़े का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामला आने पर जांच कराई जाएगी। मृतक लाभार्थियों की पेंशन रोक दी गई है।
चंद्रभूषण, जिला प्रोबेशन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।