Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsOutsourcing Health Workers Demand Extension to Vacate Old Residential Building

डीएम से मिले आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मांगी मोहलत

Rampur News - चादरवाला बाग में रह रहे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। उन्होंने मांग की है कि बिल्डिंग को खाली करने की नोटिस को दो-तीन महीने के लिए स्थगित किया जाए। उनका कहना है कि बिल्डिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
डीएम से मिले आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मांगी मोहलत

शहर के चादरवाला बाग में रह रहे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि जिस बिल्डिंग में यह अपने परिवार के साथ में रह रहे हैं, उस बिल्डिंग को खाली न कराया जाए। इसके लिए दो-तीन महीने की मोहलत मांगी है। जिला अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी चादर वाला बाग में बनी पुरानी आवासीय बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ में निवास करते हैं। यह बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और लंबे समय से इसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई है। इसी को लेकर सीएमओ डा. एसपी सिंह की ओर से तीन दिन पहले बिल्डिंग खाली कराने को लेकर नोटिस बिल्डिंग पर चस्पा कर दिया गया है। जिसके बाद से बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों पर संकट के बादल बने हुए हैं। इसमें रह रहे लोगों का कहना है बिल्डिंग जर्जर अवस्था में नहीं है। छत से लेकर दीवारें तक मजबूत हैं। कहीं कोई दरार तक नहीं पड़ी है। सीएमओ जानबूझकर बिल्डिंग को खाली कराकर इन लोगों को बेघर करना चाहते है। पूर्व में भी इस प्रकार के नोटिस चस्पा हुए मगर राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसी को लेकर पीड़ित लोगों ने शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया है कि 24 फरवरी से बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अचानक से बिल्डिंग खाली करने के बाद वह रहने के लिए कहां जाएंगे। उनके पास रहने के लिए कहीं और ठिकाना भी नहीं है। डीएम ने इस मामले में सीएमओ से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुरानी आवासीय बिल्डिंग में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे हैं। बिल्डिंग की हालत खस्ता है। हमेशा हादसे का डर बना रहता है। जनहानि से बचने के लिए छह माह पूर्व नोटिस जारी किया मगर इन लोगों ने गौर नहीं किया। अब इनको रविवार तक की मोहलत दे दी है। सोमवार को हर हाल में बिल्डिंग को खाली कराया जाएगा। जिसके बाद बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी होगी।

सीएमओ,-डा. एसपी सिंह, सीएमओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें