श्री अमरनाथ यात्रा को 270 ने कराए पंजीकरण
Rampur News - अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से देशभर में आक्रोश है। यात्रा की तैयारियाँ जारी हैं और अब तक 270 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। चिकित्सा परीक्षण के...

श्री अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर में पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। हालांकि अभी अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने में दो माह से अधिक का समय है। जिले में भी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। जिले में अब तक 270 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिए हैं। आतंकी घटना के बाद गुरुवार को भी जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रा के लिए 20 पंजीकरण हुए। चिकित्सीय परीक्षण समिति के द्वारा आवेदनों का सत्यापन कराया गया। जम्मू-कश्मीर में होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से आफलाइन पंजीकरण चल रहे हैं। इस बार यह यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त यानी रक्षाबंधन को समाप्त हो जाएगी। यात्रा कुल 38 दिन चलेगी। इसके लिए श्री अमरनाथ जी साइन बोर्ड श्रीनगर जम्मू ने श्रद्धालुओं के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। रामपुर से भी हर साल सैकड़ों श्रद्धालु अमरनाथ जी यात्रा पर जाते हैं। इस बार जिले में अब तक 270 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराए हैं। जिला अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के द्वारा आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड के सदस्य डा. लखवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार में भी 20 लोगों के पंजीकरण हुए। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद बैंक में यात्रा शुल्क जमा हो रहा है। इसके लिए बैंक में भीड़ उमड़ रही है।
बोले श्रद्धालु
पहले भी श्री अमरनाथ जी यात्रा कर चुके हैं। इस बार भी रजिस्ट्रेशन कराया है और यात्रा पर जाएंगे। आतंकियों ने पहले भी अमरनाथ जी की यात्रा से पहले इस तरह से घिनौनी हरकते की हैं लेकिन आतंकी अपने मंसूबे में कामयाव नहीं होंगे।
-मयंक शर्मा
श्री अमरनाथ यात्रा आस्था का सवाल है। इसीलिए यात्रा पर आतंकी हमला न हो, इसके लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
-सौरभ गुप्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।