Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरOnline Report Cards for Primary School Students A New Initiative in Education

अब प्राइमरी स्कूलों के बच्चे भी ऑनलाइन देख सकेंगे परिणाम

अब प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देखा जा सकेगा। यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 16 Nov 2024 11:45 PM
share Share

अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तरह प्राइमरी स्कूलों के बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। प्राइमरी स्कूलों में यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए को ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की पहचान कर उनके परिणाम में सुधार के उपाय किए जाएंगे। प्रेरणा पोर्टल वर्ष 2019 से शुरू किया गया था। इसका मकसद बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्राइमरी के बच्चों को कौशल प्रदान करना है। इस पोर्टल पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का पूरा ब्योरा अपलोड है। प्रत्येक स्कूल में इस पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है।

ये सूचनाएं होंगी दर्ज

रामपुर। परीक्षा परिणाम बनाने का विकल्प प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड हो गया है। इसमें बच्चे का नाम, कक्षा, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, एसआर नंबर दर्ज करना होगा। यह सारा ब्योरा शिक्षक अपलोड करेंगे। परीक्षा परिणाम में दो टर्म परीक्षाओं के अलावा अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के नंबर जोड़े जाएंगे। इसके बाद रिपोर्ट कार्ड अपलोड होगा। कक्षा एक व दो में पांच विषय, कक्षा तीन से पांच तक नौ विषय और कक्षा छह से आठ तक 10 विषयों के अंक अपलोड किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें