सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत,एक घायल
Rampur News - थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर बाइक से गिरने से वृद्धा की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा और युवक को क्षेत्र में ही निजी...
थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर बाइक से गिरने से वृद्धा की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा और युवक को क्षेत्र में ही निजी डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे जहां, डॉक्टर ने वृद्धा को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे के समय सैफनी में रामगंगा नदी के पुल पर हुआ। बताया गया कि चन्द्रपुरकलां गांव निवासी हाजी शब्बीर की 70 वर्षीय पत्नी सरबरी अपने पोते रिजवान के साथ बाइक पर बैठकर सैफनी की ओर जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक सैफनी रामगंगा नदी के पुल पर पहुंची। तो किसी वाहन से बचने के फेर में बाइक, अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इससे सरबरी का सिर रेलिंग से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना में सरबरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिजवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर आ गए। और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टर द्वारा वृद्धा को मृत घोषित कर दिया गया। वृद्धा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। सैफनी पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।