सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत
Rampur News - अनियंत्रत हुई बाइक से गिरने पर वृद्धा गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान...
अनियंत्रत हुई बाइक से गिरने पर वृद्धा गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
बुधवार सुबह क्षेत्र के चन्द्रपुरकलां गांव निवासी देववती (65) अपने बेटे सुमित यादव के साथ किसी काम के चलते अपने गांव से सैफनी की ओर जा रही थी। बताया गया कि गांव से कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद मार्ग पर किसी कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। बाइक से गिरने पर पीछे बैठी वृद्धा गम्भीर रुप से घायल हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर गांव से अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। और आनन-फानन में वृद्धा को उपचार के लिए मुरादाबाद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। शाम के समय शव घर पहुंचे पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।