सड़क सुरक्षा और राष्ट्रीय टीवी रोग के बारे में दी जानकारी
Rampur News - राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा और टीवी रोग उन्मूलन पर चर्चा की गई। डॉ. प्रीति लता ने समाज के प्रति...
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत द्वारा किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा और राष्ट्रीय टीवी रोग उन्मूलन अभियान का आयोजन भी किया गया। डॉ. प्रीति लता ने शिविर में कहा की स्वयं सेविकाओं को समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व को पूर्ण समग्रता एवं समर्पण शिक्षा के साथ सामंजस्य बनाते हुए करना चाहिए। डॉ. मोहम्मद कासिम ने छात्राओं को टीवी रोग के कारण एवं उससे बचने के उपाय बताए। डॉक्टर वंदना राठौर ने स्वयं सेविकाओं को रोग से संबंधित अन्य जानकारियां दी। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में श्रमदान भी किया। इस दौरान डॉ. प्रीति लता सिंह डॉ. मनोरमा चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।