अब अपने मन की बात खुलकर कर सकेंगी महिलाएं
मिशन शक्ति------महिलाएं अब खुलकर अपनी गली मुहल्लों की समस्याओं के साथ ही अपनी हर समस्या पर खुलकर बात करेंगी। इसके लिए हर गांव व मुहल्ले में जनसुनवाई...
महिलाएं अब खुलकर अपनी गली मुहल्लों की समस्याओं के साथ ही अपनी हर समस्या पर खुलकर बात करेंगी। इसके लिए हर गांव व मुहल्ले में जनसुनवाई का आयोजन होगा। जुनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण करना होगा। यहां महिलाएं अपने ऊपर होनेवाले अत्याचार के संबंध में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महिला जनसुनवाई के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।
महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की ओर से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। शारदीय नवरात्र से लेकर चैत्र नवरात्र तक कई चरणों में चलने वाले मिशन शक्ति अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है। इस अभियान के तहत महिलाओं पर होने वाले अपराधों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए तमाम जागरुकता कार्यक्रम अभियान चलाए गए। इतना ही बेटियों के हौंसले को बुलंद करने के लिए प्रशासन ने भी नई पहल की थी। हाईस्कूल और इंटर में टॉपर छात्राओं को दो घंटे का अफसर बनाया तो थानेदार भी बनाया था। इसके साथ ही रैली भी निकाली गई थी। इस अभियान का पहला चरण संपन्न हो जाने के बाद अब दूसरा चरण 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए भी प्रशासन ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। दूसरे चरण में महिलाओं की समस्याओं से संबंधित कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है। दूसरे चरण में अब महिला जनसुनवाई की शुरुआत करने की पहल की जा रही है। इसके तहत गांवों व मुहल्लों में महिलाओं की समिति गठित होगी साथ ही यहां एक दिन निश्चित कर महिलाओं की शिकायतों को सुना जाएगा। एक निश्चित स्थान पर कैंप लगाकर महिलाओं की शिकायत को सुना जाएगा। शिकायत सुनने के लिए महिला अफसरों को नामित किया जाएगा। इसमें पुलिस से लेकर संबंधित विभागों के अफसर व महिला कर्मियों को लगाया जाएगा। इस प्लान को तैयार करने की जिम्मेदारी महिला कल्याण विभाग को सौंपी गई है।
-------------------------------
डीपीओ को सौंपी महिला जनसुनवाई की कमान
रामपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार को महिला जनसुनवाई के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी देखरेख में ही यह प्लान तैयार होगा और उस पर काम भी होगा।
--------------------------
जनसुनवाई में नहीं होगी पुरुषों की इंट्री
रामपुर। महिला जनसुनवाई में पुरुषों की एंट्री नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि महिला जनसुनवाई में महिलाएं खुलकर अपनी बात कह सकेंगी। इसलिए इस कार्यक्रम में महिलाएं ही रहेंगी। महिला अफसर व महिला कर्मी शिकायत सुनेंगी और उनका निस्तारण भी कराएंगी।
------------------------------
-मिशन शक्ति के तहत अब महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत महिलाएं अपनी बात को खुलकर महिला अफसरों के सामने रख सकेंगी। महिला अफसरों व कर्मियों को महिला शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करना होगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत कई और अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
गजल भारद्वाज
सीडीओ
नोडल अफसर मिशन शक्ति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।