Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNow golden cards will be distributed for free

अब मुफ्त में बांटे जाएंगे गोल्डन कार्ड

Rampur News - जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बांटने के लिए दस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 28 Feb 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बांटने के लिए दस मार्च सेविशेष अभियान चलाए जाने की बात कही है।

कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचएम की योजनाओं की प्रगति, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के आयोजन की तैयारियां, कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति एवं आयुष्मान कार्डों को जारी करने की वर्तमान स्थिति सहित आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन केंद्रों पर हैंड सेनीटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।

गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए अब लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा अब तक गोल्डन कार्ड के लिए लाभार्थियों को 30 रुपए का शुल्क देना पड़ता था परन्तु अब शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के उपरांत लाभार्थियों को यह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद में गोल्डन कार्ड योजना के तहत 552100 लाभार्थियों गोल्डन कार्ड जारी किया जाना है जिनमें से अब तक 100417 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस दौरान सीडीओ गजल भारद्वाज, सीएमओ संजीव यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें