जौरासी के प्रधान और सचिव से मांगा जवाब
Rampur News - बिलासपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जौरासी के सचिव और ग्राम प्रधान को डीपीआरओ ने नोटिस जारी किया है। एक ग्रामीण की शिकायत पर जांच के दौरान सरकारी हैंडपंप और नाली निर्माण में लापरवाही मिली। जांच कमेटी ने...
बिलासपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जौरासी के पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को डीपीआरओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है। विगत दिनों एक ग्रामीण की शिकायत पर जांच करने को गांव में टीम पहुंची थी। जिसमें गांव में एक ग्रामीण के घर के अंदर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ मिला था और नाली के निर्माण में भी लापरवाही बरती गई थी। जांच कमेटी ने स्टीमेट के आधार पर नाली का निर्माण कराए जाने और ग्रामीण के घर में लगा हैंडपंप सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाने के निर्देश दिए थे। अब डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी करते हुए उपरोक्त के संदर्भ में की गई कार्रवाई के संबंध में तीन दिनों के अंदर साक्ष्यों के साथ उनका जवाब मांगा है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।