Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNotice Issued to Gram Panchayat Secretary and Head for Illegal Handpump and Negligence in Drain Construction

जौरासी के प्रधान और सचिव से मांगा जवाब

Rampur News - बिलासपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जौरासी के सचिव और ग्राम प्रधान को डीपीआरओ ने नोटिस जारी किया है। एक ग्रामीण की शिकायत पर जांच के दौरान सरकारी हैंडपंप और नाली निर्माण में लापरवाही मिली। जांच कमेटी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 11 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on

बिलासपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जौरासी के पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को डीपीआरओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है। विगत दिनों एक ग्रामीण की शिकायत पर जांच करने को गांव में टीम पहुंची थी। जिसमें गांव में एक ग्रामीण के घर के अंदर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ मिला था और नाली के निर्माण में भी लापरवाही बरती गई थी। जांच कमेटी ने स्टीमेट के आधार पर नाली का निर्माण कराए जाने और ग्रामीण के घर में लगा हैंडपंप सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाने के निर्देश दिए थे। अब डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी करते हुए उपरोक्त के संदर्भ में की गई कार्रवाई के संबंध में तीन दिनों के अंदर साक्ष्यों के साथ उनका जवाब मांगा है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें