बिलासपुर में नोडल अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सुनी समस्याएं
गांव में विकास कार्यों से लेकर मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानालेते नोडल अधिकारी बिलासपुर। हिन्दुस्तान संवाद सोमवार की दोपहर नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रवासी मजदूरों...
गांव में विकास कार्यों से लेकर मिलने वाली योजनाओं के बारे में जाना
फोटो परिचय 01 बिलासपुर ब्लाक में बैठक लेते नोडल अधिकारी
बिलासपुर। हिन्दुस्तान संवाद
सोमवार की दोपहर नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने तहसील के तालमहावर गांव का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
दोपहर बारह बजे नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू खंड विकास कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ली और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत रोजगार दे रही है। लिहाजा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दें। इसके अलावा उन्होंने बैठक में सदस्यों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने सदस्यों से अपने-अपने गांवों में विकास कार्य कराए जाने को लेकर सुझाव भी मांगे। इसी बीच सदस्यों ने कहा कि गांवों में प्रधान या सचिव खुली बैठकें नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें शासन को योजनाओं या गांव में होनें वाले विकास कार्यों के बारे में पता नही लग पाता है। वहीं, नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, डीडीयो कमलेश सचान, खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन, ब्लाक प्रमुख रविंदर कौर, ब्लाक प्रमुख पति उज्जवल दीदार सिंह साबी, एडीओ पंचायत वीरसिंह दिवाकर, अरविंद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान हसन, नवदीप सिंह, राशिद खां, ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक सक्सेना, वसीम अकरम, सलीम हुसैन, कुलदीप भटनागर, धर्मानंद, राजीव कुमार, असलम खां, शाकिब खां, देवराज सिंह, जाने आलम सहित आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात नोडल अधिकारी क्षेत्र के ताल महावर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराए जाने को लेकर आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।