टिल्लू ताजपुरिया केस में आधी-अधूरी रिपोर्ट से मानवाधिकार आयोग खफा
रामपुर में तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने जेल अधिकारियों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 22 नवंबर तक विस्तृत...
रामपुर। तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाई है। आधी-अधूरी रिपोर्ट भेजने से नाराज आयोग ने दिल्ली के डीजी जेल, डीएम और डीसीपी को अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 22 नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट साक्ष्यों के साथ आयोग में दाखिल करें अन्यथा उनके खिलाफ आयोग अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा। आयोग ने यह कार्रवाई रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान के उस पत्र पर की है, जिसमें उन्होंने आयोग से अपील की थी कि आयोग से बार-बार रिमाइंडर के बाद भी संबंधित अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं और साक्ष्य आयोग में पेश नहीं कर रहे हैं। रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खां ने एनएचआरसी के अध्यक्ष को शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल देश की अति सुरक्षित जेल मानी जाती है, लेकिन वहां आए दिन गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं। आरोप लगाया कि यह सब जेल अधीक्षक और जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही संभव है। इनकी भूमिका संदिग्ध है। इसी के चलते दो मई को टिल्लू ताजपुरिया की जेल के अंदर हत्या कर दी गई। इसके सीसीटीवी फुटेज तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने जेल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया था। आयोग ने दानिश खां की शिकायत पर केस दर्ज कर राजा गार्डन वेस्ट दिल्ली के डीएम, राजौरी गार्डन के डीसीपी और डीजी जेल से अब तक की कार्रवाई, जांच, पीएम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज आदि के साथ छह सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी। लेकिन, रिपोर्ट आधी-अधूरी भेजी गई। जिस पर शिकायतकर्ता ने आयोग में दोबारा पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया कि जेल प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ है, इस पर आयोग ने मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 में धारा 13 के तहत पूछताछ और क्रिमनल केस दर्ज करने की चेतावनी जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।