Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNewly Elected Bar Executive Takes Oath in Shahabad Ceremony

अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी ने दोहराई पद की शपथ

Rampur News - शाहबाद में मंगलवार को बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपने पदों की शपथ ली। समारोह में पदाधिकारियों ने वकीलों के हित में काम करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार राकेश चंद्रा ने प्रमाण पत्र वितरित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 19 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी ने दोहराई पद की शपथ

शाहबाद। मंगलवार को बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपने पदों पर काबिज हो गई। भरी महफिल में पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ दोहराई। उन्होंने यह भरोसा भी दिया कि सदैव वकीलों के हित की बात करेंगे। समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल हुए अफसरों ने बार और बेंच में मधुर संबंध रखने में सहयोग की अपील की। तहसील के सभागार में शपथ समाराेह का आयोजन किया गया। तमाम अफसरों और संभ्रांत लोगों के बीच चुनाव अधिकारी तारिक खां उमेश श्रीवास्तव और मनोज भारती ने तकरीरुर्रहमान को अध्यक्ष, अनोद शर्मा को महासचिव, खान सुहैल असरार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मारुफ अली को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्यवीर सिंह को संयुक्त सचिव पुस्तकालय , दिनेश पाल को संयुक्त सचिव प्रशासन, रनवीर सिंह को कोषाध्यक्ष, निसारुद्दीन को प्रवक्ता और कमलवीर सक्सेना को मीडिया प्रभारी पद की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तहसीलदार राकेश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित और हरीश जोशी ने पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वसीम खां, मासूम मियां, शुजाउल मियां, पूर्व अध्यक्ष रामौतार सिंह यादव, विवेक पाण्डेय, मोहसिन मियां, रेहान खां, फहीम अकरम, लव कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें