अंशधारकों को लाभांश बांटेगा न्यू अर्बन बैंक
न्यू अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने वार्षिक बैठक में अंशधारकों को 10.50% लाभांश बांटने की घोषणा की। बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड साउंड बॉक्स का शुभारंभ किया। बैंक अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष...
दि न्यू अर्बन कोआपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अंशधारकों को 10.50 प्रतिशत की दर से लाभांश बांटने की घोषणा की। साथ ही डिजिटल पेमेंट की प्राप्ति के लिए बैंक का क्यूआर कोड साउंड बॉक्स का भी शुभारंभ किया गया। वार्षिक समान्य निकाय की बैठक में बैंक अध्यक्ष राजेंद्र स्वरूप भटनागर ने कहा कि बैंक वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी लाभ में रही। बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सेवाएं, मोबाईल बैंकिंग और अन्य माध्यम से उपलब्ध करा रही है। अध्यक्ष ने डिजिटल पेमेंट की प्राप्ति के लिए बैंक का क्यूआर कोड साउंड बॉक्स का शुभारंभ किया। अध्यक्ष ने अंशधारकों को 10.50 प्रतिशत की दर से लाभांश देने की भी घोषणा की।
बैठक में एजेंडे के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। बैंक के लाभ और निक्षेप का भी ब्योरा प्रस्तुत किया गया। संचालक गंगा शंकर पाण्डेय,केएम टंडन सीए. प्रमोद कुमार जैन,हामिद रजा खां, बैंक के पूर्व अधिकारी जावेद अली खां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सलामत अली खां, किशन लाल रस्तोगी, स्नेह लता राठौर, संजीव भटनागर, जोगपाल सिंह भी मौजूद रहे। संचालन महाप्रबंधक अवनीश भटनागर ने किया। अंत में सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।