Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNew Bridge Construction Begins Over Kosi River in Tanda-Bajpur Route

दढ़ियाल में कोसी नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू

Rampur News - टांडा बाजपुर मार्ग पर कोसी नदी पर नया पुल बनाया जाएगा। विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसके बाद नए पुल के निर्माण की मंजूरी मिली। 44 साल पुराना पुल जर्जर होने के कारण दो बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
दढ़ियाल में कोसी नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू

टांडा बाजपुर मार्ग पर नगर में बने कोसी पुल के बराबर से नया पुल बनाया जाएगा। जिसका काम शुरू हो गया है। विधायक ने पुल के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। थाना टांडा क्षेत्र के नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा बाजपुर मार्ग पर नगर के बराबर से होकर गुजरने वाली कोसी नदी पर 44 साल पुराना पुल जर्जर होने के कारण दो बार क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने वाहनों का आगमन बंद करने के बाद मरम्मत की गई थी। हालांकि मरम्मत के बाद पुल को चालू कर दिया गया था। लोगों की जरूरत को देखते हुए स्वार टांडा से अपना दल एस के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा था। विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री ने नए पुल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नगर में सेतु निगम की टीम पुराने पुल के पास पहुंची पुराने पुल के पास पूर्व दिशा में नया पुल बनाने के लिए जेसीबी की मदद से जमीन समतल करनी शुरू कर दी है। नया पुल बनने के बाद दिल्ली से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के नैनीताल, बाजपुर, हल्द्वानी, रामनगर जाने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें