बिना किताबों के स्कूल पहुंचे बच्चे
Rampur News - प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए सत्र की शुरूआत हो गई है, लेकिन पहले दिन बच्चे बिना किताबों के स्कूल पहुंचे। शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है, क्योंकि स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं।...

प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए सत्र की शुरूआत हो गई। पहले दिन बच्चों का विद्यायलों में तिलक और फूलों से स्वागत किया गया। हालांकि,पहले दिन शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बच्चें बिना किताबों के विद्यायल पहुंचे। मंगलवार को स्कूल खुल गए, बच्चे आ गए, स्वागत हो गया, लेकिन किताबें नहीं आईं। सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले ही दिन शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं। जिले में 1597 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय हैं जिनमें करीब 132304 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन उनमें से कितनों को सही संसाधन मिल रहे हैं, यह कोई नहीं पूछता। ‘स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों को गांव-गांव जाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया गया है। पहले दिन कई स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया गया, मिठाई बांटी गई, गुब्बारे सजाए गए, लेकिन असली सवालों का कोई जवाब नहीं मिला। क्या सरकार का ‘स्कूल चलो अभियान सिर्फ बच्चों को स्कूल बुलाने तक सीमित है। सत्र की शुरूआत हो चुकी है लेकिन पढ़ाई के लिए किताबें स्कूलों में नहीं पहुंची हैं। शिक्षकों का कहना है कि हर साल सरकार कहती है कि सब तैयारियां पूरी हैं, लेकिन हकीकत यह है कि स्कूलों में अभी तक किताबें आई हैं।
- नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है। किताबें विद्यालयों में इसी सतह पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। ंजल्द ही स्कूलों में किताबें पहुंच जाएगी। साथ ही शिक्षक घर-घर बच्चों को स्कूल आने के प्रेरित करेंगें।
- नीलम रानी टम्टा, बेसिक शिक्षा अधिकारी
-----------
- लालपुर कलां में बच्चों को बांटी पैंसिल
प्राथमिक विद्यालय लालपुर कलां में प्रधानाध्यापिका शबनम आरा ने विद्यालय के नए सत्र के प्रथम दिन स्कूल आए बच्चों को पेंसिल देकर स्वागत किया। सभी स्टाफ ने बच्चो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
--------------
-स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली
प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ताहिर अली ने समस्ट स्टाफ के साथ विद्यालय आए बच्चों को पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। इसके बाद स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।
------------
- तिलक लगाकर किया बच्चों स्वागत
प्राथमिक विद्यालय मंडेयान पीपली नए सत्र के प्रथम दिन स्कूल आए छात्र-छात्राओं पर शिक्षकों ने पुष्प वर्षा और तिलक कर स्वागत करते किया गया। साथ ही स्कूल आने पर बच्चों का मूंह मीठा कराया गया।
-----------
- पुष्प वर्षा कर बच्चों का हुआ स्वागत
कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर नए सत्र के प्रथम दिन स्कूल आए बच्चों को विद्यालय के गेट पर रोककर पहले उन पर फूलों की वारिश की गई,इसके बाद बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्वागत किया।
-------------
- कंपोजिट विद्यालय बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत
कंपोजिट विद्यालय मिलक निब्बी सिंह में पहुंचे छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद स्कूल में प्रार्थना की गई ओर बच्चों पर पुष्प वर्षा और तिलक कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।