Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNew 30-Bed Community Health Center in Kemri 10 35 Crore Investment

10.35 करोड़ से केमरी में बनेगी 30 बेड की सीएचसी

Rampur News - नगर पंचायत केमरी में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10.35 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 5.17 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। यह स्वास्थ्य केंद्र ताला महावर के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 4 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत केमरी में स्वास्थ्य विभाग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10.35 करोड़ रुपये का 30 बेड का बनेगा। निर्माण कराए जाने के लिए सोमवार को राज्य सरकार की पहली किश्त 5.17 करोड़ रुपये की जारी हो गई है। इसका निर्माण केमरी रोड स्थित ताल महावर के आसपास कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2025 के नववर्ष में जनपदवासियों की सौगात मिलेगी। मिलक से बिलासपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, जो है उस केंद्र पर डॉक्टर नदारद रहते है, ऐसे में रोगी इलाज के इधर से उधर भटकने को मजबूर होते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। शासन से मंजूरी मिलने पर ताला महावर में जगह का चिन्हांकन किया गया है। लेकिन ऐसे राज्य सरकार द्वारा धनराशि का आवंटन नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि केमरी के कस्बेवासियों को नववर्ष की सौगात मिली है। यहां पर स्वास्थ्य केंद्र के बनने से रोगियों को बिलासपुर, मिलक या जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। बल्कि स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार मिलेगा। यहां पर रोगियों को चिकित्सक द्वारा तत्काल उपचार मिलेगा। सीएमओ डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि केमरी में 30 बेड की सीएचसी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 5.17 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी हो गई है।

मुरादाबाद की कंपनी करेगी निर्माण

रामपुर। जनपद में 212 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छह नगरीय प्राथमिक, जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय है। केमरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बनने पर संख्या छह हो जाएगी। इसका निर्माण मुरादाबाद की सीएनडीएस कंपनी द्वारा कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें