डंपर का पिछला हिस्सा एचटी लाइन से टकराया, लगी आग
Rampur News - उत्तराखंड के मुकंदपुर गांव में एक डंपर का पिछला हिस्सा 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे करंट दौड़ने से डंपर आग का गोला बन गया। चालक को करंट लगने से दूर फेंका गया, लेकिन उसकी जान बच...

उत्तराखंड बॉर्डर स्थित गांव मुकंदपुर में दिल्ली मोड़ पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब एक डंपर का पिछला हिस्सा ऊपर उठते हुए 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही करंट दौड़ गया और डंपर आग का गोला बन गया। डंपर में मौजूद चालक करंट लगने से छिटक कर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया लेकिन तब तक डंपर बुरी तरह जल चुका था। चालक जाकिर चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा का निवासी है।
उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।