जीत की खुशी में भाजपाइयों ने छोड़ी आतिशबाजी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। श्री राम चौक ज्वालानगर में मिठाई बांटने के साथ-साथ आतिशबाजी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने जीत...
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई। मुंह मीठाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। पार्टी कार्यालय के निकट श्री राम चौक ज्वालानगर में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए। उन्होंने जीत की खुशी में आतिशबाजी छोड़ी और मिठाई बांटी। जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने यूपी में हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत पर सभी को शुभकामनाएं दी। कहा कि यह नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जीत है। उत्तर प्रदेश में जनता ने फिर से साबित कर दिया कि भाजपा पर ही पूरा विश्वास है। कहाकि महाराष्ट्र की जनता ने भी डबल इंजन की सरकार पर पूर्ण विश्वास जताया है। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, चेयरमैन दिनेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषि पांडे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रघुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष आशु गुप्ता, राजू शर्मा, राजीव लोचन, आकाश सक्सेना, अनु सक्सेना, विक्की सक्सेना, विवेक बिश्नोई, विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।