46618 वृद्धजनों को मिली पेंशन
Rampur News - समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त के रूप में 46618 वृद्धजनों को पेंशन मिल चुकी है। तीसरी किश्त की राशि लाभार्थियों के आधार लिंक्ड बैंक...
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त के रूप में अब तक 46618 वृद्धजनों को पेंशन प्राप्त हो चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि तीसरी किश्त की धनराशि लाभार्थियों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से विभाग द्वारा भेजी जा रही है। निदेशालय समाज कल्याण के निर्देशों के अनुसार विगत वर्षों की भांति वित्तीय वर्ष 2023-24 की चतुर्थ किस्त के लिए 46666 लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया था जिसमें 1901 लाभार्थी मृतक पाए गए थे। इन सभी मृतकों की पेंशन पोर्टल पर स्टॉप कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी वृद्धास्था पेंशन के लाभार्थी सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग/डीबीटी इनेबल करा लें, जिससे कि उनकी पेंशन आधार लिंक खाते में निदेशालय स्तर से सफलतापूर्वक हस्तान्तरित की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।