पांच बेकसूरों के नाम एफआईआर से निकाले जाएंगे
रामपुर में हुए उपद्रव के मामले में पांच बेकसूरों को आरोपी बना दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की जांच में यह बात सामने आने के बाद अब इनके नाम एफआईआर से निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही...
रामपुर में हुए उपद्रव के मामले में पांच बेकसूरों को आरोपी बना दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की जांच में यह बात सामने आने के बाद अब इनके नाम एफआईआर से निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही तीन आरोपियों को जेल से छुड़ाने की भी कवायद शुरू की गई है।
रामपुर में 21 दिसंबर को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने शहर कोतवाली और गंज थाने में कुल तीन मुकदमें कायम करते हुए करीब साढ़े तीन सौ लोगों को नामजद किया था,जबकि हजारों अज्ञात भी दिखाए थे। पुलिस अब तक इस मामले में 28 लोगों को जेल भी भेज चुकी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद तमाम सियासी संगठन सक्रिय हो गए थे और कई लोगों को बेकसूर बताते हुए इन पर इनको परेशान न करने की बात कर रहे थे। डीएम ने पहले ही दिन से यह साफ कर दिया था कि किसी भी बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की जांच के बाद अब पांच नाम ऐसे आए हैं,जिनके बेगुनाह होने की बात सामने आई है। इनमें तीन आरोपी अभी जेल में ही है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि उक्त लोगों का नाम किसी न किसी के माध्यम से पुलिस को लिखवाया गया था। साथ ही कई लोग पुलिस इस पूरे उपद्रव को नियंत्रित करने में सहयोग कर रहे थे। इसके बाद भी उनका नाम उपद्रव में सामने आया। अब इनके नाम विवेचना से निकाले जाने की कवायद शुरू की गई है। इसके अलावा जेल में बंद तीन लोगों को बाहर निकाले जाने की कवायद शुरू की गई है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि कुल पांच नाम सामने आए हैं,जिसमें तीन जेल मे हैं। इनको जल्द ही छुड़वया जाएगा। बताया कि ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई होगी जो पुलिस को गुमराह कर रहे हैं।
घायल पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस को सहयोग करने वाले होंगे सम्मानित
रामपुर। उपद्रव के दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों के साथ ही पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों को रामपुर महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुलिस का सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।