पीएम रिपोर्ट में नहीं हुई चोट लगने की पुष्टि
Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बाग में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट नहीं मिली। युवक मोहम्मद (32) मछली पकड़ने का काम करता था और वह बृहस्पतिवार से गायब था। पुलिस ने मौत के सही कारण का...
केमरी थाना क्षेत्र स्थित बाग में मिले मछली पकड़ने वाले युवक के शव की शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस ने युवक के बीसरा को जांच के लिए भेजा है। केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंघाडिया निवासी मोहम्मद (32) तालाब से मछली पकड़ने का काम करता था। वह बृहस्पतिवार की रात से घर से गायब था। शुक्रवार की सुबह उसका शव एक बाग में मिला था। जिसके बाद मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम कराया था। केमरी थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है। मौत का सही कारण जानने के लिए बीसरा जांच के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।