संदिग्ध परिस्थितियों में हरिद्वार के मिस्त्री की मौत
Rampur News - रामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हरिद्वार के मिस्त्री प्रदीप कुमार की मौत हो गई। वह मो. इस्लाम के साथ कंपनी में काम कर रहा था। रात को उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मौत हो...

रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हरिद्वार के एक मिस्त्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। हरिद्वार के धनौरी थाना क्षेत्र के तित्लीवाला गांव निवासी प्रदीप कुमार मिस्त्री का कार्य करते थे। वह इन दिनों गांव के ही रहने वाले मो.इस्लाम के साथ मिलकर रामपुर स्थित हाईवे पर एक कंपनी में ठेका लेकर कार्य कर रहे थे। दोनों कंपनी के प्लांट में बने कमरे में रहते थे। रविवार की रात प्रदीप कुमार की अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां तबियत में आराम मिलने पर वह कमरे पर चला गया था। लेकिन, सोमवार की रात उन्हें खून की उल्टी हुई। जिस पर मो.इस्लाम जिला अस्पताल लेकर आए। वहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन,सोमवार देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।