Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMuslim Scholars Advocate for Education and Ethical Living at Conference

इंसानियत के रास्ते पर चलकर दीनदार बने मुसलमान

मुफ्ती मोहम्मद असजद कासमी ने कहा कि मुसलमानों को इंसानियत के रास्ते पर चलकर दीनदार बनना चाहिए। उलेमा ने दुनियावी और दीनी तालीम पर जोर दिया, और जुआ-शराब जैसे गलत कामों से बचने की नसीहत दी। कॉन्फ्रेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 Oct 2024 01:20 AM
share Share

मुफ्ती मोहम्मद असजद कासमी ने कहा कि मुसलमान इंसानियत के रास्ते पर चलकर दीनदार बने। उलेमा ने अपने बच्चो को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम भी मुकम्मल कराने को अपील की। कॉन्फ्रेंस में उलेमा ने जुआ शराब आदि गलत कामों से बचने को भी नसीहत दी। दौकपुरी टांडा किरन मील पर कब्रिस्तान वाली मस्जिद की जानिब से इजलास ए आम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मेरठ से आए मुफ्ती मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि मुसलमान को अच्छे कामों की तरफ बढ़ना होगा। मुरादाबाद से आए नाजिम ए जलसा मुफ्ती मोहम्मद रिजवान कासमी ने कुरान और हदीस की रोशनी में आवाम को खिताब किया। उलेमाने शादियों में हो रही फिजूल खर्ची पर पाबंदी लगाने की गुजारिश की। कॉन्फ्रेंस को मुफ्ती मोहम्मद फारूक, मौलाना मनसब अली, मौलाना मोहम्मद रिजवान आदि ने भी खिताब किया। देर रात तक चली कॉन्फ्रेंस में आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा रही। कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस भी पूरी तरह से निगरानी करती रही। इस मौके पर हाशिम बंजारा, क़ारी मरगूब, सगीर प्रधान, कारी नाज़िम, मज़हर, मौ काज़िम, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद जमा, मौ रिजवान, मौ मसूद, हाजी अफ़सर अली, शरीफ़ अहमद, फरीद अहमद, मौ नासिर, मौ उस्मान, मौ अकरम आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें