सॉफ्ट कॉर्नर: दुकानों का नामांतरण कराने पर विचार कर रही पंचायत
Rampur News - नगर पंचायत आवंटन में हुए घपले को खत्म करने के लिए दुकानों के नामांतरण की तैयारी कर रही है। अब आवंटी के बजाए दुकान पर बैठे लोगों के नाम पर दुकानें आवंटित की जाएंगी। यह कदम उन अपात्रों के खिलाफ है...
आवंटन में हुए घपले को नगर पंचायत अब सिरे से खत्म करने के मूड में है। इसके लिए नगर पंचायत नामांतरण करने की तैयारी में है। मसलन, आवंटी के बजाए दुकान पर बैठे लोगों के नाम दुकान की जाएगी। इसके लिए तय आवंटन राशि और किराया देय रहेगा। एक परिवार को एक ही दुकान आवंटित होगी। जिन लोगों ने दो को मिलाकर एक दुकान कर ली है, उन पर कार्रवाई की जा सकती है। शाहबाद में नगर पंचायत की ओर से सालों पहले से समय-समय पर 293 दुकानें बनवाई गई थीं। इन्हें मामूली पगड़ी और महज तीन सौ रुपये मासिक किराए पर आवंटित किया गया था। आरोप लग रहे हैं कि आवंटन के समय पात्रता का ध्यान नहीं रखा गया। अपात्रों को दुकानें आवंटित की गईं। उन अपात्रों को दुकानों का आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने सिर्फ खरीद-फरोख्त के इरादे से दुकानें खरीदीं। उन्होंने हजारों रुपये में आवंटित दुकान को लाखों में बेच दिया। कुछ दुकानें दूसरे दुकानदारों को मोटे किराए पर दे रखी हैं। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने नगर में अवैध कब्जे हटवाने शुरू किए तो दुकानों पर गलत कब्जों की शिकायतें भी आने लगीं। जिसके बाद ईओ ने जांच शुरू करा दी। ईओ ने बताया कि 210 दुकानों में सही लोग बैठे हैं। जबकि तेरह लोगों की मौत हो गई। 83 दुकानों पर गलत लोग बैठे हैं। जिनके नाम आवंटन है, उन्हें नोटिस तामील कराए जा रहे हैं। डाक से भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत दुकानदारों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर लेकर चल रही है। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नामांतरण पर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हलफनामे लिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।