Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality s Anti-Encroachment Drive Continues Amid Resistance

टांडा में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Rampur News - नगर पालिका की टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। पुलिस बल के साथ मंगलवार को सदर बाजार और रामपुर मार्ग पर कार्रवाई की गई थी। मुरादाबाद मार्ग पर भी अभियान चलाया गया, लेकिन दुकानदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 24 Oct 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका की टीम द्वारा बुधवार को दूसरें दिन भी नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मंगलवार को भारी पुलिस बल, सीओ कीर्तिनिधि आंनद और प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में नगर के मुख्य सदर बाजार, रामपुर मार्ग, दड़ियाल मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, बुधवार को भी नगर पालिका की टीम ने मुरादाबाद मार्ग पर कर्मचारियों को साथ लेकर अभियान चलाया गया है। टीम के चले जाने के बाद लोग, दुकानदार अपना सामान पुनः वहीं पर रखकर अतिक्रमण कर अभियान को फ्लॉप करने पर तुले हुए है। बताते चले कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यह अतिक्रमण हटाओ अभियान डीएम के आदेश पर चलाया जा रहा है। टीम द्वारा अभियान के दौरान समान जब्त कर जुर्माना वसूला गया। लेखा लिपिक शुभम भारती, राजेश, दिनेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें