बरसात से पहले शुरू हुई नालों की सफाई
Rampur News - रविवार को नगर पालिका ने नाला सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 19 बड़े, 35 मझोले और लगभग 50 छोटे नालों की सफाई की जाएगी। लगभग एक तिहाई कार्य पूरा हो चुका है। नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम ने...

रविवार को नगर पालिका की ओर से नाला सफाई अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत शहर के 19 बड़े नाले, 35 मझोले नाले और लगभग 50 छोटे नालों की सफाई की जाएगी। शहर के प्रमुख नालों में चीनी मिल से किटप्लाई होते हुए शाहबाद गेट तक जाने वाला मुख्य नाला शामिल है, जो आधे शहर के जल निकासी का मुख्य जरिया है। शहर के मुख्य नाले जेल रोड, नई मस्जिद, आसरा कॉलोनी, गांधी स्टेडियम,अस्पताल, गांधी समाधि, शाहबाद गेट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ते हुए आगे बढ़ता है। अब तक लगभग एक तिहाई नालों की सफाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष नालों पर तेजी से कार्य जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम ने बताया कि शहर को जलभराव मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए टीम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नागरिकों से भी अपील है कि वे नालों में कचरा न फेंकें और इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दें। इस मौके पर मुख्य खाद्य निरीक्षक देवेंद्र गौतम, खाद्य निरीक्षक अविनाश कुमार, द्वारका नाथ,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।